गाजियाबाद

Ghaziabad District Court news : न्यायालय ने शेखर जाट गैंग कों मना दोषी कल सुनाई जाएगी सजा

Shiv Kumar Mishra
17 Jun 2022 5:25 PM IST
Ghaziabad District Court news : न्यायालय ने शेखर जाट गैंग कों मना दोषी कल सुनाई जाएगी सजा
x

गाज़ियाबाद की गैंगेस्टर कोर्ट ने भाजपा नेता पर हुए मामले में कुख्यात शेखर जाट और मनीष चौधरी समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दिया।इस मामले में अब शनिवार को सजा सुनाई जाएगी।

मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली रोड़ पर भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया और उनके छह साथियों 11 अगस्त 2016 को A K -47 और कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया गया था।जिसमे भाजपा नेता की गाड़ी पर A K - 47 और कार्बाइन व पिस्टलों से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।

बदमाशों ने सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग कर भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया समेत उनके छह साथियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना में जिस तरह से AK 47 का इस्तेमाल हुआ और सुनियोजित तरीके से इतना बड़ा हमला किया गया।उसने शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।

इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मजबूत पैरोकारी की गई। घटना में शामिल शेखर , मनीष व मनोज आदि के खिलाफ़ वादी बृजपाल तेवतिया ने कानूनी लड़ाई लड़ी ।जिसमे पुलिस ने भी इस गैंग के खिलाफ अदालत में मजबूती से अपना पक्ष रखा।जिसके चलते इन बदमाशों के खिलाफ कानूनी लड़ाई इस मुकाम पर पहुंची।

इस मामले में जेल में रहकर ही शेखर जाट ने 8 अप्रैल 2018 कों पत्रकार अनुज चौधरी पर हमला कराया था। शेखर जाट पर करीब चार दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है।इनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की जल्द सुनवाई के आदेश दिए थे और शेखर जाट को जमानत देने से मना कर दिया था।

अब शनिवार को इस मामले में सजा पर बहस होगी और उसके बाद कोर्ट इस पर अपना फैंसला सुनाएगी।शासकीय अधिवक्ता के मुताबिक इस मामले में वो अधिकतम सज़ा की मांग करेंगे।ताकि समाज मे ऐसे लोगों में एक अच्छा संदेश जाए।

Next Story