
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश...
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी उच्च तकनीक से लैस अस्पताल गाजियाबाद को मिला

Ghaziabad gets big hi-tech hospital in western Uttar Pradesh: गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके कमला नेहरू नगर स्थित नवनिर्मित 'नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ यूनानी मेडिसिंस' का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद सांसद वीके सिंह भी उनके साथ निरीक्षण में शामिल हुए. पहली बार पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा उच्च तकनीक से लैस अस्पताल गाजियाबाद को मिला है. इस अस्पताल में दो सौ बेड के साथ ही दस ओपीडी होंगी. यही नहीं इसमें यूनानी पढ़ाई भी होगी. यहां से गाजियाबाद पूरे देश को यूनानी डॉक्टर देगा. इस अस्पताल का गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्रवासियों को बेहद लाभ होगा.
संस्थान में हैं 14 विभाग
आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह संस्थान बेंगलुरु में स्थापित इसी तरह की एक सुविधा का विस्तार है. उत्तर भारत में स्थापित होने वाला यह अपनी तरह का पहला संस्थान है. इस अस्पताल में यूनानी चिकित्सा संस्थान में 14 विभाग होंगे. यहां पर विद्यार्थी परास्नातक के साथ ही डाक्टरेट भी कर सकेंगे. एक कक्षा में एक साथ कुल 98 विद्यार्थी यहां पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त 22 विद्यार्थी अनुसंधान कर सकेंगे. विद्यार्थियों के रहने के लिए यहां पर गर्ल्स और ब्वायज हास्टल भी बनाया गया है. संस्थान के अंदर 425 कारों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.
क्या हैं खूबियां?
निरीक्षण के बाद यहां पाई गई कुछ कमियों को दूर करने के भी निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि बहुत जल्द ही लोकहित में इस संस्थान का लोकार्पण किया जायेगा. देश के साथ साथ पूरी दुनिया में यह गाजियाबाद का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. यहां पीजी सुविधा होगी, रिसर्च हो सकेगी , यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई हो सकेगी और लोगो का इलाज भी होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मॉर्डन और पारंपरिक दोनो रूप में भारत की पहचान पूरी दुनिया में बन रही है. आज कई अलग अलग संस्थाओं में इलाज के लिए लोग विदेशों से भारत आ रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है. बहुत जल्द इस संस्थान का उद्घाटन किया जायेगा.
अरुण चंद्रा




