
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद पुलिस का चला...
गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस का चला तलाशी अभियान, झुग्गी झोपड़ियों से 50 संदिग्ध आदमी और 20 वाइक पुलिस लाई थाने
Special Coverage News
16 Sept 2018 4:57 PM IST

x
यह सभी आदमी बाहरी प्रदेश और बाहरी जिलों के जिनके पता सत्यापित किये जाने के बाद ही थाने से छोड़ा जाएगा.
गाजियाबाद: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के अपराध और आपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत इंदिरापुरम पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने इलाके में झुग्गी झोंपड़ियों में तलाशी ली.
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थानाप्रभारी सचिन मलिक ने नीतिखंड में बसी झुग्गी झोंपड़ियों की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान कई संदिग्ध वाहन व एक फर्जी दवाखाना भी मिला है. इस दौरान पुलिस को पचास साठ संदिग्ध आदमी और 20 संदिग्ध वाहन भी पुलिस के हाथ लगे है.
थानाध्यक्ष सचिन मलिक ने बताया कि इन सभी संदिग्ध आदमी और वाहनों का सत्यापन कराया जाएगा. उसके बाद इनको रिहा कर दिया जाएगा. यह लोग बाहरी प्रदेश और और बाहरी जिलों के रहने वाले है. इनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Special Coverage News
Next Story