
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद पुलिस ने...
गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस ने किया सरिया चोरों के संगठित गैंग का खुलासा, 6 आरोपीयों के कब्जे से चोरी का सरिया बरामद
Special Coverage News
1 Sept 2018 4:09 PM IST

x
गाजियाबाद जिले में आते ही एसएसपी वैभव कृष्ण सरिया गेंग पर कहर बनकर टूट पड़े है. पहले कई गाड़ियाँ पहले बरामद करने के बाद मुरादनगर पुलिस ने छह आरोपी सरिया समेत गिरफ्तार कर लिए. सरिया गेंग से लगभग डेढ़ लाख कीमत की सरिया बरामद की है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मुरादनगर थाना इलाके में तीन तन सरिया बरामद हुआ है जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है. इसमें यह सरिया निर्माणाधीन साईट पर काम कर रहे है वह भी शामिल है. इसमें कई धर्मकांटे के लोग भी शमिल है. इसमें और भी कई लोंगों की गिरफ्तारी शेष है जो जल्द ही की जायेगी.
गिरफ्तार किये गए आरोपियों को जेल भेजा गया है. यह कार्यवाही थानाध्यक्ष ल्क्ष्येंद्र कुमार की टीम ने की.
Next Story