Archived

गाजियाबाद पुलिस के थाना खोड़ा को मिली बड़ी सफलता, तीन अभियुक्तों को 13 मोटर साईकिल समेत किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस के थाना खोड़ा को मिली बड़ी सफलता, तीन अभियुक्तों को 13 मोटर साईकिल समेत किया गिरफ्तार
x

गाजियाबाद के थाना खोडा की पुलिस ने एक जुलाई को समय 23.30 बजे चौधरी चरणसिंह गेट खोडा से 3 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनके कब्जे से एनसीआर क्षेत्र मे फर्जी तरीके कागजात तैयार कर एजेंसियो से निकाली गई 12 मोटरसाईकिल एवं 1 स्कूटी बरामद हुई है.


इस बड़े खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि यह एक बड़ा गेंग था जो फर्जी कागज तैयार करके मोटर साइकिल और स्कूटी को लोंन कराकर निकाल लेते थे. इन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाईकिल एवं 1 स्कूटी बरामद हुई है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त योगेन्द्र चौहान पुत्र गोपाल सिंह निवासी गली न0 3 रधुवीर नगर लाईन पार पेडी समिति के पास मुरादाबाद, रजनीश पाण्डेय उर्फ राजन पुत्र राम अनुज पाण्डेय नि0 पिपर भरा थाना घडिया रंगीन जिला शाहजहानपुर हाल निवासी 645 संजय कालोनी हनुमान गली मोहननगर अर्थला थाना साहिबाबाद गाजियाबाद और विरेन्द्र शर्मा उर्फ बिन्नी पण्डित पुत्र नन्दकिशोर शर्मा निवासी रटोल थाना खेखडा मेरठ हाल गुलघर पुराने शिवमन्दिर के पास थाना सिहानीगेट गाजियाबाद.





Next Story