
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद एसएसपी ने...
गाजियाबाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर और दो सिपाही किये सस्पेंड

गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने लिक रोड थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया. इससे पहले एसएसपी ने लिंक रोड थाने के दो कॉन्स्टेबल को निलंबित किया था. ये निलंबन मेरठ में हुई घटना के चलते किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ सरधना में लड़की को जिंदा जलाने का केस में गाजियाबाद की लिंक रोड थाना पुलिस ने जिंदा जलाने के आरोपी को शराब केस में जेल भेज दिया था. आरोपी ने मेरठ के सरधना में लड़की को जिंदा जलाया था. इस घटना के मुख्य आरोपी रोहित को जिंदा जलाने के केस में ना पकड़ कर शराब केस में जेल भेज दिया था.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी वैभव कृष्ण ने इस घटना के चलते लिंक रोड थानाप्रभारी और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.