
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद: पत्रकार...
गाजियाबाद: पत्रकार मुदित गौर से हुई लूट का खुलासा, लूट में शामिल 3 शातिर लुटेरों से लूट की 2 चेन व 4 मोबाइल बरामद

गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने 1 अगस्त को NDRF रोड से चेकिंग के दौरान 3 लुटेरो को स्कूटी न.UP14DE 9703 सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनके कब्जे से लूट की 2 चेन, 4 लूट के मोबाइल भी बरामद हुए. यह मोवाइल गाज़ियाबाद एवं नोएडा के अलग-अलग स्थानों से लूटे गए थे. आरोपियों से 2 चाकू भी हुए, इस संबंध में थाना कविनगर पर मुकदमा अपराध पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग चेन और मोबाइल छीनते है और मोबाइलों को दिल्ली गफ्फार मार्केट में अलग-अलग दुकानों पर मोबाइलों के मदरबोर्ड एवं आईएमईआई चेंज करवा कर बेच देते हैं. जिससे कि पकड़े ना जा सके.
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा गाजियाबाद नोएडा से करीब दो दर्जन मोबाइल लूट की घटना कर चुके है. गिरफ्तार अभियुक्तो में से सचिन थाना बादलपुर नोएडा से व दिनेश गुर्जर थाना विजय नगर गाजियाबाद से पूर्व में भी जेल जा चुके है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.