
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- खोकर की ठोकर पर लाखों...
खोकर की ठोकर पर लाखों की उगाही? गाजियाबाद यातायात पुलिस कारनामा

डा0 वी0के0सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)
उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस में यातायात उपनिरीक्षक के पद पर गाजियाबाद में तैनात रामपाल खोकर का खौफ़ ऑटो, रिक्शा, टैक्सी एव बस चालकों में इस कदर व्याप्त है कि, आहें भी भरते हैं तो अंदर ही अन्दर। खोकर ट्रैफिक पुलिस के एक ऐसे होनहार कर्तव्यनिष्ठ उपनिरीक्षक हैं कि, वह 10, हजार रुपये से कम की उगाही करना भी पाप समझते हैं।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो, वह ऑटो, रिक्शा हो या बस खोकर को बिना चढ़ावा चढ़ाये तो निकल ही नहीं सकता है। ऑटो व बस संचालक परमिट व फिटनेस पूर्ण होने का भ्रम न पालें चूँकि, खोकर सही को गलत एव गलत को सही करने में सिध्दहस्त कला से परिपूर्ण हैं। और वैसे भी वह पुलिस अधिकारी ही क्या जो सही को गलत एव गलत को सही सिद्ध कर, आपदा में अवसर न तलाश सके।
विश्वस्त सूत्रों प्राप्त जानकारी एव प्राप्त साक्ष्यों से ज्ञात है कि, कल दिनांक 10 अगस्त 2022 की सांय लगभग 5:00 से 5:30 के बीच खोकर इंटरसेप्टर का रॉब दिखाकर नोएडा के सेक्टर-62 में एनएच-24 एक डबल डेकर बस से विधिवत बोली बोलकर 15 हजार रुपये वसूलने की जानकारी है। वैसे भी इतना तो बनता ही है आखिर सरकार द्वारा प्रदत्त वर्दी एव संविधान द्वारा प्राप्त शक्तियों का इतना रॉब तो बनता ही है।
बहराल, खोकर का पुलिस विभाग खोकर पर क्या एक्शन लेगा ये तो पता नहीं, लेकिन खोकर का लक्ष्य प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख रुपये उगाहना है। ईश्वर इनकी मदद करे। वैसे भी, तनख्वाह तो पूनम का चाँद है जबकि, रिस्वत खुदा की नेमत जो, दिन दूनी रात चौगुनी बरसती है।




