
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad's first...
Ghaziabad's first police commissioner Ajay Kumar Mishra :गाज़ियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने लिया चार्ज, दिखे तेवर सख्त बोली ये बड़ी बात

Ghaziabad's first police commissioner Ajay Kumar Mishra: गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार सुबह कार्यभार संभाल लिया। वे रात 2 बजे ही गाजियाबाद पहुंच गए थे। पुलिस कमिश्नर फिलहाल SSP ऑफिस में ही बैठेंगे। कमिश्नर अजय मिश्र ने शाम 5:30 में मीडियाकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा गाज़ियाबाद को को क्राइम मुक्त करने की उनकी पहली प्राथमिकता है। आज रात को वे पुलिस महकमे के राजपत्रित अधिकारियों की पहली बैठक ले सकते हैं।
अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश में जिला बलिया के रहने वाले हैं। उनके पिता कुबेर नाथ शर्मा UP पुलिस में कांस्टेबल थे। वह ज्यादातर समय वाराणसी जिले में पोस्टेड रहे। कुबेर नाथ का सरकारी क्वार्टर वाराणसी पुलिस लाइन में था। अजय कुमार मिश्रा इसी सरकारी क्वार्टर में रहे और प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। कुबेर नाथ मिश्रा का रिटायरमेंट भी वाराणसी पुलिस लाइन से हुआ, इसलिए अजय मिश्रा को वहां का "रॉबिन हुड " भी कहा जाता है। साल 2003 में अजय मिश्रा IPS ऑफिसर बन गए।
2003 बैच के IPS ऑफिसर अजय कुमार मिश्र को सोमवार देर रात ही शासन ने गाजियाबाद का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था। इससे पहले वे लखनऊ DGP मुख्यालय से संबद्ध थे। हाल ही में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। केंद्र में वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात थे।
अजय कुमार मिश्र इससे पहले कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर जिले के SSP रह चुके हैं। उनके पिता UP पुलिस में कांस्टेबल रहे हैं। अजय मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई वाराणसी पुलिस लाइन में पिता के सरकारी क्वार्टर से की थी। अजय मिश्र मूल रूप से UP में बलिया जनपद के रहने वाले हैं।
गाजियाबाद में जल्द ही DCP, ADCP और ACP पदों पर नई तैनातियां हो सकती हैं। हालांकि इन अफसरों को बैठाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी। पुलिस कमिश्नर फिलहाल SSP ऑफिस में ही बैठेंगे। ये बिल्डिंग काफी पुरानी है। या तो पुलिस कमिश्नर ऑफिस के लिए नया भवन बनवाना पड़ेगा, वरना SSP ऑफिस की बिल्डिंग को रेन्योवेट करना पड़ेगा। क्योंकि इसमें जगह कम है और अब अधिकारियों की संख्या ज्यादा हो जायेगी।
अरुण चंद्रा