गाजियाबाद

इंक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल राख

सुजीत गुप्ता
15 Aug 2021 7:06 AM GMT
इंक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल राख
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के पांडवनगर में स्थित एक इंक फैक्ट्री (स्याही) बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार की सुबह भयंकर आग लग गई। आग के चलते लाखों का माल और कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इसके लिए दो फोम टेंडर और तीन वाटर ब्राउजर समेत कुल 14 दमकल वाहनों का इस्तेमाल किया गया।

बतादें कि छुट्टी का दिन होने के चलते इस घटना में कोई हताहत नहींं हुआ, वही इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाली इंक बनती है। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों के फटने की वजह से देखते ही देखते यह आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और आग की लपटें आसमान को छूने लगीं।



Next Story