
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Gym trainer in...
Gym trainer in Ghaziabad : गाजियाबाद में जिम ट्रेनर ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो Gym trainer in Ghaziabad
Gym trainer in Ghaziabad गाजियाबाद: मुरादनगर के कनौजा गांव में रविवार रात जिम ट्रेनर आतिर (25) ने जिम से लौटने के बाद घेर में जाकर करीब सवा दस बजे कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने से पहले आतिर ने करीब नौ बजे अपने चचेरे भाई को कॉल कर माफी मांगी और मम्मी-पापा का ध्यान रखने की बात कही। साढ़े दस बजे जब चचेरा भाई घेर में पहुंचे तो कमरे में आतिर लहूलुहान स्थिति में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद किया।
कनौजा गांव निवासी अख्तर ऑर्डिनेंस फैक्टरी से सेवानिवृत्त हैं। अख्तर के तीन बेटे हैं। आतिर दूसरे नंबर का बेटा था। आतिर मुरादनगर में एक जिम पर ट्रेनर था। रविवार शाम जिम से लौटने के बाद आतिर घर से खाना खाकर घेर पर चला गया। वहां जाकर उसने अपने चचेरे भाई को कॉल कर बात की।
चचेरे भाई ने आतिर के बातों को सुनकर ऐसी बातें करने का कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया। ऐसे में वह घेर पर पहुंचा तो वहां आतिर मृत मिला। चीख सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। मुरादनगर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आतिर का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। कॉल डिटेल और व्हाट्सएप की जानकारी लेकर जांच की जा रही है। साथ ही आतिर के दोस्त व अन्य परिचितों से भी पूछताछ कर आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जाएगा। हालांकि परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।




