गाजियाबाद

पप्पू कलोनी में मन्दिर मस्जिद के पास भरा नाली का गंदा पानी,ताजिया का रूट करना पड़ा छोटा ,मुस्लिम समाज मे नाराजगी ।

Desk Editor
9 Aug 2022 5:10 AM GMT
पप्पू कलोनी में मन्दिर मस्जिद के पास भरा नाली का गंदा पानी,ताजिया का रूट करना पड़ा छोटा ,मुस्लिम समाज मे नाराजगी ।
x

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के पप्पू कालोनी में रास्ते मे नाली का पानी भरने से मुस्लिम समाज मे जिला प्रशासन से नाराज कहा ताजिया के रूठ पर गंदगी और नाली का पानी भरने से ताजिया के जुलूस को छोटा रूठ करना पड़ रहा हैं ।

अखाड़ा संचालक असलम अजमेरी का कहना हैं की प्रशासन ने काम तो करा दिया हैं मगर पूरे रूठ पर नही किया जहां से ताजिया जाती हैं अब हमें ताजिया का रूठ कम करना पड़ रहा हैं ।

वही उनका कहना हैं की गली नम्बर दो में मस्जिद और मंदिर दोनों हैं और नाली का गंदा पानी भरा हुआ हैं उसके बाउजूद भी प्रशासन इसपर ध्यान नही दिया जबकि ताजिया इसी रूठ से हर वर्ष निकलती हैं इस बार इस रूठ को कम करना पड़ रहा हैं ।

Next Story