गाजियाबाद

IPS M. Muniraj SSP Ghaziabad district: आईपीएस एम. मुनिराज को अस्थायी तौर पर गाज़ियाबाद जिले के एसएसपी के पद पर किया तैनात

Shiv Kumar Mishra
3 April 2022 10:11 AM IST
IPS M. Muniraj SSP Ghaziabad district: आईपीएस एम. मुनिराज को अस्थायी तौर पर गाज़ियाबाद जिले के एसएसपी के पद पर किया तैनात
x

IPS M. Muniraj SSP of Ghaziabad district: उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिले मे बढ़ते अपराध को देखते हुए 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी एम मुनिराज को अस्थाई रूप से बतौर एसएसपी के पद पर तैनात किया है। इससे पहले सरकार डीआईजी एल रविकुमार को भी अस्थाई रूप से तैनात कर चुकी है लेकिन उनके छुट्टी पर होने से उनहोने चार्ज नहीं लिया इस दौरान बेंक मे लूट भी हो गई।

आईपीएस एम मुनिराज पूर्व पुलिस कप्तान पवन कुमार के बैचमेट है। और प्रदेश मे ईमानदार अफसरों मे उनकी गिनती भी होती है। जल्द ही उनकी जिले मे आमद हो रही है। चूंकि पिछले कई दिनों से बिना कप्तान के पुलिस काम कर रही है। हालांकि तब तक जिले की जिम्मेदारी आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार संभाल रहे है।

एम मुनिराज गाजियाबाद जिले मे एसपी सिटी के रूप मे भी अपनी सेवाएं दे चुके है। अब एक बार पूरे जिले की अस्थाई तौर पर कमान मिल रही है। देखना यह होगा की इस जिले में अपराध के मकड़ जाल को लेकर कैसे तोड़ेंगे।

बता दें कि जिस तरह बीजेपी आरएसएस नेताओं से न पटने के चलते पूर्व कप्तान पवन कुमार को निलंबित किया गया उससे लगता है कि बीजेपी नेताओं को एम मुनिराज भी रास आना बहुत मुश्किल है। चूंकि उनका भी सच के साथ काम करने की कार्यशैली मे कैसे ये सब फिट होगा कहना मुश्किल है।

तमिलनाडु निवासी और किसान परिवार के मुनिराज वर्ष 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उनकी शुरुआत एएसपी बनारस से हुई। उसके बाद एएसपी गाजियाबाद, एएसपी रूरल शाहजहांपुर, एसपी सिटी गाजियाबाद, एसपी चंदौली, एसपी हमीरपुर, एसपी पीलीभीत, एसपी मऊ, एसपी बुलंदशहर और एसपी ट्रेनिंग, एसएसपी अलीगढ़, एसएसपी आगरा भी रहे हैं।

Next Story