गाजियाबाद

गाजियाबाद में लीना ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, एसएसपी ने किया लीना को पुरस्कृत

Shiv Kumar Mishra
11 Jun 2020 11:23 AM GMT
गाजियाबाद में लीना ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, एसएसपी ने किया लीना को पुरस्कृत
x
गिरफ्तार अभियुक्त गण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है. तीनों अपराधी जेल भेजे गये.
गाजियाबाद : 31मई 2020 को थाना मसूरी क्षेत्रांतर्गत एक संविदा विद्युतकर्मी की हत्या के संबंध में दर्ज केस में शक के आधार पर निर्दोष लोग नामजद हुए थे. लेकिन पुलिस लाइन के डॉग स्क्वाड में लीना नामक फीमेल श्वान ने अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए पुलिस को कई अहम सुराग दिए. जिनके आधार पर थाना पुलिस ने परत दर परत घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

निर्दोष जेल जाने से बचे और सही मुजरिम सलाखों के पीछे हुए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जहां पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें सीओ सदर धर्मेंद्र चौहान व इंस्पेक्टर मसूरी व अन्य शामिल थे. इस टीमको ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की. वहीं श्वान लीना को उसके बेहतरीन कार्य के लिए नया पट्टा, रस्सी, मुलायम गद्दा आदि से पुरस्कृत करने का आदेश दिया है. उक्त फीमेल श्वान लीना लैब्राडोर किस्म की है जिसकी उम्र करीब ढाई वर्ष है उक्त श्वान लीना अभी कुछ दिन पूर्व ही ITBP प्रशिक्षण केन्द्र पंचकुला से प्रशिक्षण प्राप्त कर आई है. खुलासे के बाद सबका ध्यान व शाबाशी पाकर लीना बहुत खुश नजर आई.


क्या था मामला

अभियुक्तगण से पूछताछ में उन्होने बताया कि तीनों अभियुक्त झुण्ड पुरा वाली रोड पर जा रहे थे कि मृतक की मोटरसाईकिल उसके घर लोटते समय उनकी गाडी से टकरा गयी. मौके पर उनकी आपस में कहासुनी हुई उसका मोबाइल लेकर अभियुक्तगण चल दिये. विवेक द्वारा इसका विरोध किया गया. विरोध करने पर इनकी हथापाई हुई जिसमें अभियुक्तगण द्वारा विवेक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी और उसकी मोटरसाईकिल व मोबाइल आदि को ले गये. रोडरेज में हुई घटना के कारण बदला लेने के लिये उक्त घटना को करना बताया गया. गिरफ्तार अभियुक्त गण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है. तीनों अपराधी जेल भेजे गये.

Next Story