गाजियाबाद

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ

Arun Mishra
11 Aug 2021 4:11 AM GMT
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ
x
एमएमजी अस्पताल घण्टा घर मे 150 LPM क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ हुआ। उ

गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल घण्टा घर मे 150 LPM क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने इन ऑक्सीजन प्लांट का नारियल फोड़ कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि यह प्लांट 150 LPM ऑक्सीजन प्रति मिनट बनायेगा। जिस से अस्पताल में लगभग 30 बैड को ऑक्सीजन मिलेगी।

यह प्लांट वातावरण से ही ऑक्सीजन लेगा। इस प्लांट के लगने से बड़ी राहत मिलने वाली है। अभी जल्दी ही 1000 LPM क्षमता का प्लांट भी लगाया जाना है। अतुल गर्ग ने सीएमएस भार्गव से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी भी ली तथा उन को जल्दी दूर करने का आश्वासन देते हुए मरीजो को उचित और तुरन्त इलाज के लिए निर्देश दिए।


इस अवसर पर बीईएल कॉम्पनि से डायरेक्टर ह्यूमन रिसोर्स के0 शिवकुमारन, सीएमओ भवतोष, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अजय राजपूत और डॉक्टर की टीम सहित मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।

सैयद अली मेहंदी की रिपोर्ट

Next Story