गाजियाबाद

Motorcyclist shot dead in Ghaziabad : गाजियाबाद में मोटरसाइकिल सवार की गोली मारकर हत्या, जबकि पुलिस हाईअलर्ट मोड पर थी

Shiv Kumar Mishra
16 April 2022 11:58 PM IST
Motorcyclist shot dead in Ghaziabad : गाजियाबाद में मोटरसाइकिल सवार की गोली मारकर हत्या, जबकि पुलिस हाईअलर्ट मोड पर थी
x

दिल्ली मे जहांगीरपूरी हिंसा के बाद यूपी के गाजियाबाद-नोएडा में हाई अलर्ट है। उसी दौरान शनिवार रात गाजियाबाद में बाइक पर जा रहे एक शख्स को बीच सड़क गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात टीला मोड़ में कृष्णा विहार फेस-टू में हुई है। पुलिस ने मरने वाले की पहचान 42 वर्षीय संजय कुमार सिंह के रूप में की है।

इस वारदात में कुछ लूटने का प्रयास नहीं हुआ है। कपड़ों की तलाशी में 20 हजार रुपए मिले हैं। जबकि मौके पर बाइक के साथ दो हेलमेट मिले हैं। एक हेलमेट हमलावर का माना जा रहा है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।

पुलिस को कोई ये नहीं बता सका कि वारदात कैसे हुई

सूचना मिलने पर टीला मोड़ थाने के इंस्पेक्टर महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि संजय की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी। राहगीरों ने जब सड़क पर लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। मृतक कहां जा रहा था। हमलावर कितने थे? कहां से आए? कैसे वारदात हुई...अभी इस बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को मौके पर बुलाया गया है। छानबीन में सामने आया कि संजय कुमार मूल रूप से बिहार मधुबनी के गांव लोकहा के रहने वाले है। पर्स में एक हिसाब का पर्चा भी मिला है। जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं। पुलिस उनसे भी संपर्क कर रही है।

Next Story