गाजियाबाद

रेपिड रेल कब से होगी शुरू और किन किन तारीखों को होगा उद्घाटन जानिए पूरी रिपोर्ट

Shiv Kumar Mishra
18 Nov 2022 1:55 PM IST
रेपिड रेल कब से होगी शुरू और किन किन तारीखों को होगा उद्घाटन जानिए पूरी रिपोर्ट
x
भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल का चरणवार उद्घाटन की सूची जारी है।

गाजियाबाद रेपिड रेल समाचार: दिल्ली के सराय काले ख़ा से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रास्ते से होते हुए मेरठ तक रेपिड रेल का सफर का रास्ता बिल्कुल तैयारी पर है। इस तैयारी की जानकारी केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही गाजियाबाद की जनता को रेपिड रेल की सवारी करने को मिलेगी।

भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल का चरणवार उद्घाटन रन:

प्रथम चरण साहिबाबाद से दुहाई 17 किमी प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ~ मार्च'23

मंत्री वीके सिंह ने अपनी फ़ेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सबसे पहले प्रथम चरण में साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक का रेपिड रेल का ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है जिसकी जो भी कमी बची है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद इस ट्रैक पर रेपिड रेल के उद्घाटन आने वाली मार्च 2023 को किया जाएगा। इससे साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक की जनता को आवागमन में सहूलियत रहेगी। चूंकि साहिबाबाद आने के बाद रीठाला तक जाने वाली मेट्रो मिल जाएगी और द्वारका जाने वाली मेट्रो भी कुछ ही दूर होगी।

द्वितीय चरण साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण ~ दिसम्बर 23

उन्होंने कहा के दूसरे चरण में साहिबाबाद से लेकर मेरठ दक्षिण तक का रूट क्लियर कर दिया जाएगा। जिसका विधिवत उद्घाटन दिसंबर 2023 को किया जाएगा। इसके बाद साहिबाबाद से लेकर मेरठ तक की यात्रा सुगम हो जाएगी और इससे यातायात में काफी सुगमता होगी। जबसे मेरठ से लेकर सराय काले खा तक का हाइवे बना है तबसे मोदिनगर , मुरादनगर के जाम में कमी आई है। अब इस रेपिड रेल के बाद और भी कमी आएगी साथ मेरठ और गाजियाबाद दिल्ली के बीच लगने वाले समय में भी कमी आएगी।

तृतीय चरण साहिबाबाद से शताब्दी नगर ~ मार्च 24

मंत्री वीके सिंह ने कहा, तृतीय चरण में साहिबाबाद से शताब्दी नगर तक का मार्ग विधिवत मार्च 2024 को किया जाएगा। तब तक 70 प्रतिशत मार्ग बन चुका होगा और उसके बाद साहिबाबाद से लेकर सराय काले खां ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

चतुर्थ चरण सराय काले खां से मोदीपुरम तक 82 किमी पूरा कॉरिडोर ~ दिसंबर'24

सबसे अंतिम यानी लास्ट में चतुर्थ चरण में सराय काले खां से मोदीपुरम तक 82 किमी पूरा कॉरिडोर दिसंबर' 2024 को देश को समर्पित किया जाएगा। और उसके बाद दिल्ली से मेरठ 82 किलोमीटर की दूरी सबसे जल्द पूरी होगी। यानी सड़क मार्ग से बहुत जल्दी मेरठ पहुंचा जाएगा इसके बाद सड़क मार्ग पर भी वाहनों में कमी आएगी। रेपिड रेल का प्रदूषण के मामले में भी बड़ा सहयोग रहेगा चूंकि आज कल मेरठ से डेली आने वाले यात्री अपनी गाड़ी का प्रयोग करते है जो फिर रेपिड रेल के जरिए यात्रा करके यात्रा का लाभ उठायेंगे।

बता दें कि इस रेपिड रेल सेवा की शुरुआत से दिल्ली एनसीआर की जनता को पूरा लाभ मिलेगा। इसको लेकर मंत्री वीके सिंह लगातार जनता को जानकारी प्रदान कर रहे है।

Next Story