
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद: दो शातिर...
गाजियाबाद: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 7 लाख रू. की ज्वैलरी 1 लाख 30 हजार नगद 1 विदेशी रिवाल्वर बरामद

गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा सैक्टर 1 वेव सिटी नियर ग्राम ब्याना से गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज, चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद की है।
व थाना मसूरी के में लूटी गए 1 लाख 30 हजार रूपये नकद, 1 अमेरिकन रिवाल्वर कम्पनी मेड 32 बोर नम्बर 7523 व 6 कारतूस जिन्दा 32 बोर व सोने की ज्वैलरी जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपये बरामद हुए। इस घटना में लाइसेंसी रिवाल्वर लुटी गयी थी, इसलिए यह प्रकरण अत्यंत संवेदनशील है। जिस व्यक्ति को अभियुक्तगण द्वारा गुलावटी में सोना बेचा गया था वह भी वांछित है।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर जनपदीय चोर व लुटेरे हैं जो गम्भीर वारदात करने से पहले हाई स्पीडेड अपाची मोटर साईकिल चोरी करते हैं फिर कलर के हिसाब से सही रजिस्ट्रेशन नम्बर पता कर सही रजिसट्रेशन नम्बर की नम्बर प्लेट बनवाकर चोरी की गई मोटर साईकिल पर लगाकर लूट की वारदात करते हैं। ऐसी दो मोटर साईकिल बरामद हुई हैं।
सराफा ब्रहमप्रकाश स्वरूप गुप्ता कोतवाली नगर गाजियाबाद से उपरोक्त दोनो अभि.गण डासना कब्रिस्तान के पास से अपने साथी संदीप नि. चिपियाना थाना बिसरख जनपद गौ.बुद्धनगर के साथ उनका बैग लूट कर भाग गये थे। बैग मे उनका लाईसेन्सी रिवाल्वर व 220000 रू0 व 170 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी । संदीप उपरोक्त दिनांक 13/8/18 को विजयनगर थाना से जेल भेजा गया है।