गाजियाबाद

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद में यातायात के सुगम संचालन के लिए उठाए ये आवश्यक कदम

Shiv Kumar Mishra
6 Dec 2022 7:16 AM GMT
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद में यातायात के सुगम संचालन के लिए उठाए ये आवश्यक कदम
x

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में यातायात के सुगम संचालन हेतु पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई। जिसके तहत यातायात सुगम संचालन हेतु पुलिस फोर्स भी दिया जाएगा।

कमिश्नर अजय कुमार ने बताया, एसपी यातायात, सीओ यातायात और सभी 6यातायात निरीक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट इलाके में सुगम यातायात व्यवस्था चलाई जा सके। इसके लिए प्रथम वरीयता के आधार पर 1- पुराना बस अडडा, 2-विजयनगर टी-प्वाईन्ट/विजयनगर बाईपास चौकी, 3- मोहननगर, 4- लाल कुऑ, 5- नया बस अडडा, 6-छिजारसी/सैक्टर 62, 7- राजचौपला मोदीनगर, 8- लोनी तिराहा समेत आठ स्थानों को चिन्हित किया गया है।

इस बैठक में उन्होंने बताया कमिष्नरेट गाजियाबाद, द्वारा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु यातायात पुलिस को कलु 68 मुख्य आरक्षी एवं 63 आरक्षी तथा कुल 24 नागरिक पुलिस के आरक्षी सम्बन्धित स्थान की पुलिस चौकियों पर आवंटित किये गये हैं जो इन स्थानों पर यातायात व्यवस्था का सुगम सचं ालन में एवं जाम मुक्त कराने में सहयागे करंगे े। इन चयनित स्थानों/मार्गों पर खडे ठेला, रेहडी, तथा दुकानों को भी हटवाया जायेगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया, ई-रिक्शा चौराहे पर किसी भी दषा में खडे नहीं होंगे तथा ऑटो के लिये जो ऑटो स्टैण्ड बनाये गये हं ै उन्हीं स्थानों से ऑटो का संचालन सुनिष्चित किया जायेगा। यदि कोई भी ऑटो चालक/ई-रिक्षा कहीं भी रोड पर खडे पाये जाते हैं, तो इनके विरूद्ध सीज की कार्यवाही की जायेगी। ई-रिक्षा जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं ऐसे ई-रिक्षा चालक/स्वामी अपने ई-रिक्षा का पजींकरण करा लें इनके विरूद्ध षीघ्र ही व्यापक अभियान चलाया जायेगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया, यातायात पुलिस को जो मख्ु य आरक्षी एवं आरक्षी (68 मुख्य आरक्षी एवं 63 आरक्षी) आवंटित किये गये है उनका 1 सप्ताह का यातायात कैप्सलू कोर्स दिनांक 06.12.2022 से प्रारम्भ कर दिया गया है प्रषिक्षण समाप्त होने के उपरान्त इनको यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु लगाया जायेगा।


Next Story