गाजियाबाद

Chhath Puja in NCR: गाजियाबाद में छठ पूजा की तैयारी शुरू, दीपावली के अगले दिन की सुबह से लोगों ने सफाई अभियान शुरू

Shiv Kumar Mishra
25 Oct 2022 10:48 AM IST
Chhath Puja in NCR: गाजियाबाद में छठ पूजा की तैयारी शुरू, दीपावली के अगले दिन की सुबह से लोगों ने सफाई अभियान शुरू
x
गाजियाबाद में छठ पूजा को लेकर दीपावली के अगले दिन की सुबह से ही छठ पूजा की तैयारियों के साथ लोगों ने सफाई अभियान शुरू किया

Chhath Puja: गाजियाबाद में 87 छठ घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें जगह जगह रंग-बिरंगे छठ घाटों को सजाया जाता है आपको बता दें कि दीपावली के अगले दिन की सुबह ही लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र घाट को साफ सफाई करना शुरू कर दिया है इसी के साथ लोगों ने अपने-अपने घाटों पर अपनी छठ घाट प्रतिमा के ऊपर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है।

ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से लोगों ने अपने-अपने पूजा करने वाले जगहों को पर साफ सफाई के साथ छठ घाट को तैयार करने का काम किया जा रहा है दूसरी तरफ शासन प्रशासन भी छठ घाटों की सफाई में जुट गया है यह त्यौहार पूर्वांचल के लोगों का महा पर्व के रूप में मनाया जाता है।

इस पूजा को देश-विदेश में भी भारतीय खूब धूमधाम से मनाते है अपनी अपनी मनोकामनाओं के साथ इस पूजा को लोगों की आस्था के प्रति जोड़ने का काम करते है।

छठ पूजा करने के नियम छठ पूजा 4 दिन का होता है जिसमें पहले दिन नहा खा के रूप में किया जाता है दूसरा दिन खीर खीर पूरी रोटी खरना के रूप में मनाया जाता है तीसरा दिन ढलते हुए सूरज की आज देकर किया जाता है चौथे दिन उगते हुए सूरज की पूजा के साथ छठ पूजा की समाप्ति होती है।

यह छठ पूजा बहुत परिश्रम से किया जाता है जिसमें से 2 दिन श्रद्धालु किसी भी प्रकार का सेवन नहीं करती है अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए लोग डुबकी लगाते हैं इसी के साथ छठ पूजा का समापन होता है।

Next Story