गाजियाबाद

भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर हमला करने वाले शेखर जाट गैंग कों 8 साल की सजा और 30हजार का जुर्माना

Shiv Kumar Mishra
18 Jun 2022 12:09 PM GMT
भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर हमला करने वाले शेखर जाट गैंग कों 8 साल की सजा और 30हजार का जुर्माना
x

गाज़ियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली रोड पर भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर जानलेवा हमला करने वाले मनीष व शेखर जाट गैंग के 15 सदस्यो को गैंगस्टर मामले में गैंगस्टर कोर्ट की विशेष न्यायधीश श्रीमती नीतू पाठक ने सभी दोषी करार दिए बदमाशों को 8-8 साल की क़ैद व सभी पर 30 - 30 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई.

गैंगस्टर कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक वरुण त्यागी ने बताया की नवम्बर 2016 मे भाजपा नेता व उनके साथियो पर मनीष व शेखर जाट गैंग द्वारा A k 47,कारबाइन,व पिस्टलों द्वारा हमला किया गया था। जिसमे भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे ।

बृजपाल तेवतिया भाजपा के वरिष्ठ नेता है ओर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी है,जानलेवा हमले के केस के अलावा इस गैंग पर 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे भी कार्यवाही की गई थी.घटना मे शामिल सभी गैंगस्टर्स का लम्बा चौड़ा अपराधिक इतिहास है।

इस गैंग के सदस्य शेखर जाट कविनगर थाने का हिस्ट्रीशीट बदमाश है। जिसके खिलाफ यूपी ,पंजाब व दिल्ली समेत अलग अलग जगह करीब 54 संगीन मामले दर्ज है।इस गैंग का जनता मे भय व आतंक फैला हुआ है। आज आये कोर्ट के फैंसले के बाद इस गैंग के बाकी सदस्यों में भी खलबली मच गई।

Next Story