
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में वकीलों...
गाजियाबाद
गाजियाबाद में वकीलों की हडताल खत्म, कोर्ट का काम शुरू
Special Coverage News
23 Aug 2018 10:20 PM IST

x
गाजियाबाद में वकील और पुलिस में हुई कहासुनी का पटाक्षेप हो गया. जिला ज़ज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बार एसोसिएशन के महासचिव और एसपी सिटी आकाश तोमर का हाथ मिलवा कर धरने का समापन करा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आपसी सोहार्द और भाईचारे के माहौल में आज वकीलों का 22 दिन पुराना धरना और भूख हडताल समाप्त हो गई. जिला जज और एसएसपी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव का एसपी सिटी से हाथ मिलवाकर हडताल को समापन की घोषणा कर दी गई.
इसकी घोषणा होते ही जनपद वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. इस हडताल के चलते बीते बीस दिन से कोर्ट के कामकाज प्रभावित थे. वकील और पुलिस की आपसी कहासुनी का आज आपसी दोस्ती में बदल गई. दोनों पक्षों ने आपस में हाथ मिलाकर एक मिशाल पेश की.
Next Story