गाजियाबाद

सुभास पार्टी ने बढ़ते टेक्स और महंगाई के ख़िलाफ़ चलायेगी हस्ताक्षर अभियान

Shiv Kumar Mishra
16 July 2021 12:29 PM IST
सुभास पार्टी ने बढ़ते टेक्स और महंगाई के ख़िलाफ़ चलायेगी हस्ताक्षर अभियान
x

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी ) की एक बैठक में नगर निगम ग़ाज़ियाबाद द्वारा बढ़ाये गए हाउस टेक्स और बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।

पार्टी की बैठक को पार्टी कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में जब लोगों के लिए जीवन यापन करना असम्भव हो गया है तब नगर निगम गाज़ियाबाद द्वारा भवन कर बढ़ाना बहुत ही दुखद निर्णय है। इसके अतिरिक्त डीज़ल पेट्रोल समेत तमाम ज़रूरी चीजों की बढ़ती क़ीमत ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है ।

पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र राज्य सरकार और नगर निगम पुरी तरह से असफल साबित हुए है उनके ख़िलाफ़ व्यापक जन आंदोलन चलाने की ज़रूरत है तभी इनके सत्तारूढ़ अहम को तोड़ा जा सकता है ।इसी विरोध को प्रकट करने के लिए पार्टी ये अभियान शुरू कर रही है । इसके तहत घर घर जाकर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और शहर की मेयर को भेजे जायेंगे।

बैठक में मनोज शर्मा होदिया सुजीत तिवारी संदीप कुमार सुनील दत, एनडी दीक्षित,रिंकु दीक्षित,गोपाल सिंह, दीपक शर्मा,अर्चना शर्मा,सुरेश यादव,विनोद अकेला, अनिल सिन्हा,अनुपम,नसरू, गणेश,पीके सिंह, अनिल कुमार, विवेक राणा, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Next Story