गाजियाबाद

Ghaziabad Breaking News : मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आया परिवार हुआ जहर खुरानी गिरोह का शिकार, इस तरीके से दिया वारदात को अंजाम

Shiv Kumar Mishra
10 April 2022 11:42 AM GMT
Ghaziabad Breaking News : मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आया परिवार हुआ जहर खुरानी गिरोह का शिकार, इस तरीके से दिया वारदात को अंजाम
x

गाज़ियाबाद ,सीकरी खुर्द गांव स्थित महामाया देवी मंदिर है। शुक्रवार रात को दिल्ली से एक परिवार के 9 लोग मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए थे। जिन्हें जहर खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। जहरखुरानी गिरोह के बदमाशों ने परिवार को बेहोश कर लूट करके फरार हो गए। पीड़ित परिवार को 10 घंटे बाद होश आया। सभी लोगों को गाजियाबाद और मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 2.5 साल के मासूम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रसाद चढ़ाने के लिए आया था परिवार

शाहदरा के भजनपुरी कॉलोनी में धर्मवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को धर्मवीर अपनी पत्नी मुनेश, पुत्र कर्ण सिंह, पुत्रवधू रेनू, पोत्र जय (8), पूर्वी (2.5), भाई गजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी मान पति भतीजी पूजा के साथ ग्राम सिकरी स्थित महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आए थे। शुक्रवार रात को 9:00 बजे धर्मवीर गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके परिवार के साथ प्रसाद चढ़ाने के लिए चले गए थे।

कोल्ड ड्रिंक पीते ही हो गए बेहोश

करीब 10:30 बजे जब परिवार लोग प्रसाद चढ़ा कर वापस लौटे, तो बच्चे कोल्ड ड्रिंक के लिए जिद करने लगे। करण बच्चों को सामान दिलाने के लिए ले जा रहा था। तभी अचानक चार युवक आ गए। आरोपी युवकों ने प्रसाद के नाम पर कोल्ड ड्रिंक बांटने शुरू कर दी। करण ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सभी बेहोश हो गए।

कौसानी पर रिश्तेदार और पुलिस को दी सूचना

शनिवार सुबह करीब 10 बजे रेनू को होश आया। रेनू ने पार्किंग मे मौजूद अन्य लोगों से मदद मांगी। साथ ही दिल्ली में अपने रिश्तेदार और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को मोदीनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोगों को गाजियाबाद स्थित संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ढाई साल की बच्ची पूर्वी कि हालत गंभीर बताई जा रही है। परिवार ने बताया कि महिलाओं केजी ब्लॉक सहित सभी के पर्स व मोबाइल गायब है।

फूड प्वाइजनिंग की जताई जा रही है आशंका

मोदीनगर के सीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के जेवरात चोरी होने की सूचना नहीं है। यदि इस मामले में कोई तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। आशंका है कि परिवार के लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी

Next Story