गाजियाबाद

इंदिरापुरम के आदित्या मेगा सिटी में कारोबारी के घर चल रही छापेमारी,आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी...

Desk Editor
16 Oct 2022 9:26 AM GMT
इंदिरापुरम के आदित्या मेगा सिटी में कारोबारी के घर चल रही छापेमारी,आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी...
x

आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी हुई है। विभाग ने हालांकि इस कार्रवाई को लेकर इंदिरापुरम थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस फोर्स ने सोसायटी के फ्लैट वाले फ्लोर को लोगों के आने-जाने के लिए सील कर रखा है। इंदिरापुरम में आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में एक कारोबारी के घर पर आयकर विभाग देर रात से छापेमारी कर रहा है।

आयकर विभाग की टीम ने इससे पहले पुलिस लाइन से फोर्स की मांग भी की थी। सूत्रों ने बताया कि आईटी टीम कारोबारी के घर कागजात खंगालने में जुटी हुई है। विभाग ने हालांकि इस कार्रवाई को लेकर इंदिरापुरम थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है।

फिलहाल पुलिस फोर्स ने सोसायटी के फ्लैट वाले फ्लोर को लोगों के आने-जाने के लिए सील कर रखा है। इस बारे में सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story