गाजियाबाद

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, सात आठ लोग निकाले, घायल महिला की अस्पताल में मौत

Special Coverage News
1 Sept 2018 12:22 PM IST
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी,  सात आठ लोग निकाले, घायल महिला की अस्पताल में मौत
x

गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके के थाना ट्रोनिका सिटी के विजयविहार में एक दो मंजिला इमारत गिर गई. यह इमारत तेज बारिश के चलते गिर गई. यकायक बिल्डिंग गिरने से इलाके में हडकम्प मच गया. यह घटना सुबह 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में सात से आठ लोग फंसे होने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए. तेज बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही थी. लेकिन बिना परवाह किये सभी लोग कार्य में लगे रहे.





एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सूचना मिलते है इलाकाई पुलिस और नजदीकी थानों से पुलिस और अधिकारी मौके पर भेजे गए. राहत और बचाव कार्य के दौरान बिल्डिंग में फंसे सात आठ लोग समय रहते निकाल लिए गये. किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. केवल एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घायलावस्था में निकाला गया. जिन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है. अब बिल्न्डिंग में किसी भी आदमी के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है. राहत और बचाव कार्य जारी है.


अभी मिली जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई. बिल्डिंग में दस लोंगों के फंसे होने की जानकारी मिली. अब तक मृतक समेत आठ लोग निकाले जा चुके है.. मृतक महिला बिहार के गांव चाइयायी मोहदी जिला पटना की निवासी हूँ. सुरेश नाम का एक व्यक्ति इस इमारत में एक प्रिंटिंग प्रेस चला रहा था और उसके परिवार के साथ 3 मजदूर इसमें रह रहे थे. अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है.

Next Story