
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- केंद्रीय राज्य मंत्री...
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए बांटे झंडे।

केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी कड़ी में आज स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र के 31 मंडल अध्यक्षों को झंडे वितरित किए l इस अवसर पर उन्होंने 31हजार तिरंगों का वितरण किया l उन्होंने मंडल अध्यक्षों को तिरंगा देते हुए अपील की कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगायें और लगवाएं l
उऩ्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक देशवासी से आग्रह किया है कि वह अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराये और हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ायें l उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत देश के 20 करोड़ घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश का तिरंगा फहराने का केंद्र सरकार का लक्ष्य है l इसे हम सभी देशवासियों को पूरा करना है l




