
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- UPSTF ने गाजियाबाद में...
UPSTF ने गाजियाबाद में अवैध दूतावास का किया भंडाफोड, हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां और कैश बरामद

गाजियाबाद : एसटीएफ ने कवि नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में अवैध रूप से कई देशों के दूतावास चलाने का पर्दाफाश किया है। मंगलवार रात एसटीएफ ने छापेमारी कर हर्षवर्धन नाम के व्यक्ति के गिरफ्तार किया।
उसके पास से 44 लाख 70 हजार रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 20 डिप्लोमेटिक गाडियों की नंबर प्लेट, चार डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी हुई गाडियां आदि सामान बरामद हुआ है।
एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कवि नगर क्षेत्र मे अवैध रुप से विभिन्न देशों के झंडे और गाडियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगाकर दूतावास चलाया जा रहा है। दूतावास के जरिए लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।
एसटीएफ ने दूतावास पर हाथ डालने से पहले इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों से इसकी पुष्टि की। एजेंसी से पता चला कि बिना विदेश मंत्रालय की अनुमति के दूतावास नही चलाया जा सकता। यह भारत की संप्रभुता के विरुद्ध है।
एसटीएफ कवि नगर थाने में सूचना देकर मंगलवार रात करीब 10.00 बजे दूतावास पर पहुंची। कवि नगर थाने से भी एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही मौके पर पहुंच गए। यहां एसटीएफ को हर्षवर्धन जैन मिला।
एसटीएफ द्वारा दूतावास में बने कार्यालय में हर्षवर्धन को बैठाकर पूछताछ की गई। हर्षवर्धन जैन द्वारा बताया गया कि वह कई वर्षों से देश -विदेश मे लोगों को काम दिलाने के नाम पर दलाली करता है।
विदेशों में कई ऐसे लोग हैं जिन्होने माईक्रोनेशन के नाम पर स्वंयभू देश घोषित कर रखे हैं। ऐसे लोग हर देश में सरकार एवं निजी कंपनी के दलाली का काम करते हैं। जिनमें सेबोर्गा, वेस्ट अर्टिका, पौल्विया, लोडोनिया नाम के स्वयंभू देश घोषित कर रखे हैं।
सेबोर्गा एवं वेस्ट आर्टिका के लोगों से मिलकर उसने भारत में इनका निजी दूतावास बना रखा है। उसने अपनी चार गाडियों पर भी डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगा ली हैं। लोगों के विदेशो में काम दिलाने के नाम पर वह मोटी रकम वसूलता है। उसने सेबोर्गा देश के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बनवाए थे।
इसके बाद एसटीएफ ने उसके सोशल मीडिया एकाउंट चेक किए। उसने फेसबुक पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य देश के जाने माने लोगों के फोटो एडिट कर अपने साथ पोस्ट किए हुए थे।
लोगों को प्रभावित करने के लिए इसी तरह के कुछ फोटो उसने अपने कार्यालय में लगा रखे थे। मकान में उसके ससुर आनंद जैन, भाटिया मोड़ निवासी ईश्वर सिहं और घरेलू सहायक हेमंत कुमार राजवंशी भी मिले। ईश्वर और हेमंत को एसटीएफ ने गवाह बनाया। हर्षवर्धन जैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने कवि नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये सामान हुआ बरामद
समाचार पत्र के कूटरचित हर्षवर्धन जैन के नाम के दो प्रेस कार्ड, एक डायरी मिली। डायरी में विभिन्न बैंक खातों और लोगों के फोन नंबर, पेनड्राइव, दो पैन कार्ड, विदेश मंत्रालय कूटरचित मोहर लगे दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, डिप्लोमेट कार्ड, अवैध सात पासपोर्ट, 44 लाख 70 हजार रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 34 मोहरें, 20 डिप्लोमेटिक गाडियों की नंबर प्लेट, विभिन्न कंपनी की 12 घड़ियां, चार डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी हुईं गाडियां, एक लैपटाप और एक मोबाईल बरामद हुआ है।