गाजियाबाद

जब बच्चों को मिली चोरी हुई साइकिल और बोले थेंक्यु पुलिस अंकल

Special Coverage News
27 Aug 2018 10:19 PM IST
जब बच्चों को मिली चोरी हुई साइकिल और बोले थेंक्यु पुलिस अंकल
x

गाज़ियाबाद। अवंतिका कालोनी से चोरी हुई दर्जनों मासूम बच्चो आधा दर्जन साइकिलों को अवंतिका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम द्धारा खोज कर बच्चों को सौप कर उनके चेहरे पर मुश्कान लौटाने का काम किया।


कालोनी की आरडब्लू अवंतिका रजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवंतिका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में अवंतिका ब्लॉक ए डी -64 ,सीसी 1 /34 ,एई समेत करीब आधा दर्जन चोरी हुई साइकिलों को बरामद कर मासूम बच्चों को सौपी। अपनी चोरी हुई साइकिले पाकर मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आयी। और बच्चे अपनी साईकिल पाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए,बोले थेंक्यु पुलिस अंकल।इसके आलावा परिजनों ने भी पुलिस का आभार वक्त किया।


इस मामले में किसी भी परिजन द्धारा साईकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गयी । आवंतिका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कहने के बावजूद भी परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से कतराते नजर आये। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने सभी साइकिलों को अवंतिका रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मौजूदगी में बच्चों और उनके परिजनों को सौंप दिया। जिन्हे पाकर बच्चों के चेहरे पर ढेर सारी खुशिओं से भरी मुश्कान लौट आयी।

Next Story