गाजीपुर

गाज़ीपुर के सेवराई तहसील में एक बड़ा नाव हादसा 6 की मौत , एक लापता

Desk Editor
1 Sep 2022 9:30 AM GMT
गाज़ीपुर के सेवराई तहसील में एक बड़ा नाव हादसा 6 की मौत , एक लापता
x

गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव अठहठा में कल एक बड़ा नाव हादसा हो गया था।एक नाव जिसपर करीब 20 लोग सवार बताये जा रहे हैं गंगा नदी में आये बाढ़ के पानी में डूब गयी थी जिसमें बैठे 2 लोगों का शव कल निकाल लिया गया था जबकि 5 बच्चे लापता थे।

नाव में बैठे अन्य लोग सुरक्षित बच गये थे।कल शाम डीएम,एसपी समेत एनडीआरएफ कक टीम मौके पर पहुंच गयी थी पर रात होने की वजह रेस्क्यू नहीं हो पाया था।आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और 4 बच्चों के शव निकाल लिये।अभी एक और बच्चा लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।एडीएम अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नाव में 17 लोग सवार थे

जिनमें से 2 लोगों का शव कल निकाल लिया गया था जबकि 4 शव आज एनडीआरएफ द्वारा निकाला गया है।एक अन्य लापता बच्चे की तलाश एनडीआरएफ कर रही है।हादसे की वजह बताते हुए एडीएम ने बताया कि नाव के पास एक साँप दिखा था

जिसे देखकर दो लोग नीचे कूद गये जिसकी वजह से नाव डूब गयी।एडीएम ने बताया की हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा शासनादेश के अनुसार दिया जायेगा।

Next Story