गोरखपुर

'एसएसपी गोरखपुर ने लोगों के गायब हुए मोबाइल फ़ोन वापस कराएं'

Satyapal Singh Kaushik
14 March 2022 7:15 AM GMT
एसएसपी गोरखपुर ने लोगों के गायब हुए मोबाइल फ़ोन वापस कराएं
x
मोबाइल पाकर फूले नहीं समाए लोग।

एसएसपी गोरखपुर ने लोगों को गायब 57 मोबाईल फोन को वापस कराया है,खोए हुए मोबाइल धारकों ने अपने मोबाइल के ना मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे ,मोबाइल धारकों का मोबाइल मिलने पर चेहरे पर आई खुशी की लहर देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में सर्विस लांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गायब हुए 57 एंड्राइड मोबाइल धारकों का लगभग पांच लाख के आसपास का मोबाइल फोन उपलब्ध करके सराहनीय काम किया।गायब हुए मोबाइल की उम्मीद हर मोबाइल धारक छोड़ देता है कि अब पता नहीं मोबाइल मिलेगा या नहीं, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर सर्विस लांस प्रभारी धीरेंद्र राय के नेतृत्व में मोबाइल धारकों का मोबाइल उपलब्ध करा कर होली से पहले गिफ्ट देकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि और भी तमाम मोबाइल धारकों के प्रार्थना पत्र सर्विस लांस सेल में उपलब्ध हैं उनके भी मोबाइलों की तलाश जारी है बहुत ही जल्द हमारी सर्विस लांस टीम उन खोए हुए मोबाइलों को मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी। मोबाइल पाने वाले मोबाइल धारकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम को प्रशंसा कर कोटि-कोटि धन्यवाद दिया कि नाउम्मीद को उम्मीद में बदलने का कार्य गोरखपुर की पुलिस द्वारा किया गया जो सराहनीय हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story