
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- गोरखपुर की चौबीस...
गोरखपुर की चौबीस सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा : जीडीए उपाध्यक्ष

गोरखपुर शहर की 24 प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी आदि विभागों द्वारा इन सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। जीडीए कंसल्टेंट की मदद से इन सड़कों को लेकर कार्ययोजना तैयार करेगा। शुरू में 10 प्रमुख सड़कों पर फोकस किया जाएगा।
*GDA को मिली है जिम्मेदारी*
स्टेट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए जीडीए को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम की ओर से स्मार्ट रोड के रूप में प्रस्तावित गोलघर की सड़क को भी इसमें शामिल किया जाएगा। कंसल्टेंसी फर्म की मदद से जीडीए जल्द ही सर्वे का काम शुरू कराएगा।
गोलघर, पार्क रोड, सिनेमा रोड, गोरखनाथ रोड, मेडिकल रोड, अंबेडकर चौराहा से रुस्तमपुर रोड, कसया रोड, जेल बाईपास रोड, पैडलेगंज से नौसढ़ रोड, बैंक रोड, असुरन से पादरी बाजार रोड, मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट रोड को स्मार्ट बनाने की तैयारी है। शहर के प्रवेश द्वार की सड़क यानी कालेसर-नौसढ़ रोड को भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है। सड़कों की सूची को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। स्मार्ट रोड बनाने पर 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।
*फ्री वाई फाई जोन भी होगा*
इन सड़कों को पूरी तरह से चकाचक बनाया जाएगा। तार अंडरग्राउंड होंगे। डिवाइडर के बीच में आकर्षक लाइट लगाई जाएगी। सड़क के दोनों किनारों पर भी लाइट लगाई जाएगी। सड़क की पटरी पर ग्रीन बेल्ट होगा। पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाए जाएंगे। फ्री वाइ-फाई जोन होगा। बीच-बीच में जगह मिलने पर पार्किंग की सुविधा भी दी जा सकती है। पटरी व्यवसायियों के लिए भी स्थान सुरक्षित किया जा सकता है। इन सड़कों पर सोलर बेस्ड बस स्टाप बनाए जाएंगे।
*GDA उपाध्यक्ष ने दी जानकारी*
"शहर में कई सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इसपर काम भी शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सड़कों से शहर की खूबसूरती और बढ़ेगी" - प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।