गोरखपुर

Gorakhapur News: बांस लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत

Shiv Kumar Mishra
28 March 2022 3:32 PM IST
Gorakhapur News: बांस लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत
x

गोरखपुर :- कैंपियरगंज क्षेत्र के अंतर्गत करमैनी खड़खड़िया मार्ग पर कुनवार गांव के सामने रविवार की सुबह बांस लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से नीचे दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सिद्धार्थनगर जनपद के थाना उसका बाजार के गायघाट निवासी प्यारे लाल जायसवाल के पुत्र 28 वर्षीय राधेश्याम व अजगरा निवासी रामनवल यादव का पुत्र सनी यादव है। कैम्पियरगंज पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विशुनपुर गांव के खड़वार टोला निवासी हरिद्वार यादव सब्जी की खेती में प्रयोग के लिए सिद्धार्थनगर जनपद के उसका क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली पर लाद बांस ला रहे थे। रविवार को सुबह करीब 6 बजे कैम्पियरगंज क्षेत्र के खड़खड़िया करमैनी मार्ग घघवा चौराहे से करीब 1 किमी आगे सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर राधेश्याम पुत्र प्यारे लाल जायसवाल निवासी ग्राम गायघाट थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर तथा सनी यादव पुत्र राम नवल यादव ग्राम अजगरा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की मौत हो गयी।हरिद्वार यादव भी ट्रैक्टर पर बैठे थे। लेकिन बाल बाल बच गये।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story