
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- मुख्यमंत्री योगी...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी के अवसर पर किया कन्यापूजन

रामनवमी के पर्व पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया. सीएम योगी ने सभी कन्याओं के पैर धुले और पूरे विधि-विधान के साथ उनको भोजन कराया. इसके साथ सभी को लाल रंग की चुनरी भेंट स्वरूप पहनाई. सीएम योगी हर साल इसी तरह से रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन करते हैं।
*सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई*
सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को रामनवमी पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय जय श्री राम!
*दुर्गाष्टमी के दिन हवन भी करते हैं योगी*
मुख्यमंत्री योगी ने साथ ही गोरखपुर स्थित भारत सेवाश्रम संघ (आश्रम) के मैदान में 'चैत्र नवरात्र' की श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह का भी आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. उन्होंने देवी मां के जयकारे भी लगाए.
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।