गोरखपुर

गोरखपुर में भाजपा कार्यालय में मतगणना के संबंध में हुई बैठक

Shiv Kumar Mishra
9 March 2022 11:03 AM IST
गोरखपुर में भाजपा कार्यालय में मतगणना के संबंध में हुई बैठक
x

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी की बैठक बेनीगंज स्थित कार्यालय पर हुई। जहां जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह व कैंपियरगंज प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह समेत सभी विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद रहे। इस दौरान 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को चर्चा किया गया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने विधानसभा वार मतगणना हेतु बने मतगणना अभिकर्ता को अपनी भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चक्रवार मतगणना की सूची अपने पास नोट करना है और हर बार रिटर्निंग आफिसर से मतगणना का मिलान करते रहना है। समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करते हुए सजग रहना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि जिले की सभी विधानसभाओं में मतगणना हेतु प्रत्याशी के साथ मतगणना अभिकर्ताओं के सभी पेपर वर्क पूर्ण कर जमा कर दिये गये हैं। 9 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में कार्यशाला तय है।

इस दौरान जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, मंत्री व खजनी प्रत्याशी श्रीराम चौहान, पिपराईच विधायक प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह, सहजनवा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला, बासगाँव विधायक प्रत्याशी डॉ विमलेश पासवान, पूर्व मंत्री व चिल्लूपार प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी, चौरी चौरा प्रत्याशी सरवन निषाद, मनोज कुमार शुक्ल, जगदीश चौरसिया, सबल सिंह पालीवाल, घनश्याम मिश्रा, समरजीत पासवान, स्वतंत्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक (Special Coverage News)



Next Story