गोरखपुर

थाना गोरखनाथ उत्तर प्रदेश का सबसे हाइटेक थाना होगा।

Satyapal Singh Kaushik
31 March 2022 11:00 PM IST
थाना गोरखनाथ उत्तर प्रदेश का सबसे हाइटेक थाना होगा।
x
पांच मंजिला इस थाने में एस्कलेटर लगेंगे,बाहर से मंदिर जैसी रहेगी रंगत।

गोरखपुर में पुलिस विभाग को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बन रहा गोरखनाथ थाना प्रदेश के सबसे हाईटेक पुलिस स्टेशन में एक होगा। मंदिर की तरह 5 मंजिला बन रहा यह भवन हाईटेक होगा। हालांकि, पुलिस विभाग की उदासीनता के चलते इसका काम अभी पूरा नहीं हो सका है। जबकि सरकार की मंशा थी कि पहले ही कार्यकाल के दौरान प्रदेश को सबसे हाईटेक थाने की सौगात दी जा सके।

*24 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण*

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना जर्जर हो गया था। इसे तोड़ कर नया बहुमंजिला भवन बनाया जा रहा है। शासन की ओर से इसके लिए 24 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत हो चुका है। करीब एक साल पहले तत्कालीन SSP दिनेश कुमार प्रभु ने भूमि पूजन कराकर इसकी आधारशिला रखी थी। लेकिन, उनका ट्रांसफर हो गया। इसके बाद बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते बाकी काम अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है।

*क्या होगी थाने की खासियत*

गोरखनाथ थाना खंभों और गुंबदों के साथ भव्य मंदिर जैसे स्वरूप में नजर आएगा।

फरियादियों की सुविधा और सेवाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।

इसके निर्माण की जिम्मेदारी PWD (लोक निर्माण विभाग) को दी गई है।

24.02 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए थाने में बेसमेंट और चार फ्लोर होंगे।

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक, शस्‍त्रागार, मालखाना, आगंतुक कक्ष, कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, एसआई रेस्ट रूम होंगे।

20 महिला सिपाहियों के लिए रेस्ट रूम वाच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट भी लगेगी।

भवन में एस्केलेटर भी लगाई जाएगी।

पहला बहुमंजिला थाना होगा, जो पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन होगा।





Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story