
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- छात्रा का शव नाले में...
छात्रा का शव नाले में मिला, गोताखोरों ने बाहर निकाला

गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र के मोदीगंज में स्थित पुल के नीचे कलान नाले में बृहस्पतिवार को एक छात्रा का शव बरामद हुआ। शव को गोताखोर की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाकर शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*घर से गायब थी छात्रा*
कलान नाले में मिले शव की पहचान हो चुकी है। वह इलाके के एक स्कूल में नौवीं की पढ़ाई करती थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा का किसी बात को लेकर परिजनो से विवाद हुआ था। जिसके बाद छात्रा सोलह मार्च की भोर से ही घर से लापता हो गयी। आज शव मिलने पर मृतका के परिजनों ने उसके घर से बिना बताए गायब होने की जानकारी दी।
*कैसे हुई जानकारी*
बृहस्पतिवार को कैम्पियरगंज-पनियरा रोड पर मोदीगंज में कलान नाले पर बने पुल के नीचे पानी में एक शव उतराता देख राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने एक गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया। छात्रा की पहचान के बाद उनके परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैम्पियरगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद शव इसी इलाके की ही छात्रा का है। जो कल सुबह से ही घर से गायब थी। जिसकी सूचना भी पुलिस को नहीं दी गयी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।