उत्तर प्रदेश

चुनाव खत्म होते ही वादे भूल गई सरकार, राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी

Sakshi
7 April 2022 4:08 AM GMT
चुनाव खत्म होते ही वादे भूल गई सरकार, राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी
x
राकेश टिकैत ने केंद्र को चेतावनी दी है कि देश में जल्द ही एक और किसान आंदोलन शुरू हो सकता है। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र को चेतावनी दी है कि देश में जल्द ही एक और किसान आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने सरकार पर पिछल साल किए वादों को अब तक ना निभाने का आरोप लगाते हुए किसानों से अलग आंदोलन के लिए रहने का आह्वान किया है।

राकेश टिकैत ने कहा, 'अभी हमने आंदोलन की कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन हम जल्‍द ही इसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तीन विवादित कृषि कानून वापस लेने के साथ ही किसानों ने सरकार से कई और मांगे की थीं जिनमें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर कानून बनाने की भी मांग भी थी।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हाल में सम्‍पन्‍न हुए विधानसभा चुनावों के बाद सरकार सब कुछ भूल गई है लेकिन किसानों को वे वादे नहीं भूले हैं। सब याद है। उचित मूल्‍य पर बिजली, सिंचाई और फसलों के लिए एमएसपी जैसे मुद्दों पर अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।

Next Story