हमीरपुर

बाँदा में नाव हादसे के बाद भी हमीरपुर प्रशासन नही ले रहा सुध

Desk Editor
13 Aug 2022 10:16 AM GMT
x

जनपद हमीरपुर के मौदहा विकासखंड में आने वाले छिमौली गांव से आई तस्वीरें निश्चित रूप से डराने वाली है , पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे नाव के माध्यम से नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं

तो ही अन्य वीडियो में गांव के रहने वाले बाशिंदे नदी के ऊपर पानी में ही मोटरसाइकिल और साइकिल से नदी पार कर अपने गांव तक जाने को मजबूर है , दरअसल इस गांव के पास से निकली चंद्रावल नदी में सन 2019 में सेतु का कार्य प्रारंभ हुआ था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है

ग्रामीणों को अपने घरों तक जाने में चंद्रावल नदी को अपनी जान जोखिम में डालकर पार करना ही एकमात्र विकल्प है , चंद्रावल नदी पर बने इस रपटे में एक से डेढ़ फीट पानी हमेशा ही बना रहता है

जिस को पार कर ग्रामीण अपने घरों तक पहुंचते हैं , बारिश और बाढ़ जैसे हालातों में तो यहां स्थिति और भी ज्यादा विकराल रूप ले लेती है

ऐसे में नाव के माध्यम से स्कूली बच्चों का वापस अपने घरों तक आना कभी भी किसी बड़ी अनहोनी को दावत भी दे सकता है

Next Story