हमीरपुर

दो मासूम बच्चों संग इलाज कराने आए बाप की मौत, चार साल पहले छोड़कर चली गई थी मां

Shiv Kumar Mishra
26 Oct 2022 1:05 PM GMT
दो मासूम बच्चों संग इलाज कराने आए बाप की मौत, चार साल पहले छोड़कर चली गई थी मां
x

हमीरपुर जिले में विकास खंड मौदहा के टिकरी गांव निवासी दो बच्चे पिता की मौत के बाद अनाथ हो गए। चार साल पहले मां घर छोड़कर चली गई थी। कोतवाल ने बच्चों को चाइल्डलाइन को सौंप दिया है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी पप्पू (40) टीबी से ग्रसित थे। दो बच्चों को छोड़कर उसकी पत्नी चार साल पहले ही जा चुकी है।

पप्पू मजदूरी कर के अपना और अपने बच्चों का पेट पाल रहा था। वह शादी बरात में पत्तल उठाने का भी काम करता था। मंगलवार सुबह पप्पू की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद दोनों मासूम बच्चे के साथ पिता मौदहा सीएचसी पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने मौदहा एसओ को सूचना दी। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। बुधवार को मौदहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल भरत कुमार ने दोनों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के अंकुर द्विवेदी व प्रतीक्षा द्विवेदी को सुपुर्द कर दिया है।

टिकरी ग्राम प्रधान प्रतिभा ने बताया कि पप्पू शराब का लती था। वह मजदूरी करके जो भी रुपये कमाता था उसकी दारू पी लेता था। टीबी का मरीज होने के चलते कमजोर था। चार साल पहले उसकी पत्नी बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई थी। बच्चों को हर संभव मदद करेंगे।

Next Story