
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- हापुड़ में कैश वैन में...
हापुड़ में कैश वैन में तैनात गार्ड की बंदूक से चली गोली, मौके पर मौत

हापुड़:- गाजियाबाद से शुक्रवार को हापुड़ आ रही एक कैश वैन में तैनात गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर वैन सवार लोगों में हड़कंप मच गया। वैन सवार अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर कला निवासी देशराज (37) वर्तमान में जनपद गाजियाबाद के विजय नगर में पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते थे। वह गाजियाबाद के राजनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में गार्ड की नौकरी करते थे। शुक्रवार दोपहर बैंक की कैश वैन में सवार बैंक कर्मचारी अन्य बैंक की ब्रांचों से रकम लेने के लिए से हापुड़ की ओर आ रहे थे।
सुरक्षा को लेकर वैन के पिछले हिस्से में गार्ड देशराज और उसका साथी दिनेश अपनी बंदूक के साथ तैनात थे। वैन को चालक जोनी बंसल चला रहा था। जिसके साथ कैशियर धीरज सिंह और कर्मचारी अमित भी मौजूद थे। कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा के पास अचानक देशपाल की बंदूक से गोली चल गई। गोली उसके पेट से छूती हुई सिर के पार हो गई।