हापुड़

हापुड़ में रहती है फर्जी पुलिस, सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल।

Shiv Kumar Mishra
13 Jun 2021 5:34 PM GMT
हापुड़ में रहती है फर्जी पुलिस, सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल।
x

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब असली पुलिस किसी व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो उसके परिजन गांव के किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंचते हैं जो अपनी पहुंच पुलिस तक बताता है।

इसी दौरान असली पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के परिजनों की बात उस गांव के व्यक्ति से होती है जो पुलिस तक अपनी पहुंच बताता है. वह पहले से ही सेटिंग किए हुए अपने नकली इंस्पेक्टर के पास फोन करता है. इंस्पेक्टर मैं कई बार आपको फोन कर चुका हूं यह आदमी गलत नहीं है इसको क्यों नहीं छोड़ रहे हैं.और पकड़े गए युवक के परिजनों को ठग लिया जाता है.

सोशल मीडिया पर नकली इंस्पेक्टर और गांव के व्यक्ति का ऑडिया सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल धौलाना क्षेत्र का मामला है.

Next Story