
Archived
हरदोई : पसीने का मोल मागने पर पुलिस ने बाइक मैकेनिकों को किया अधमरा, एसपी ने किये पांच सिपाही लाइन हाजिर
शिव कुमार मिश्र
1 Oct 2017 8:45 AM IST

x
हरदोई की पुलिस गुण्डई पर उतर आई दिखती है। बाइक रिपेयरिंग की मिस्त्री मेहराज और रईस ने मज़दूरी मांगी तो कोतवाली देहात के 02 सिपाहियों मदन और आरआर सहित 06 ने दोनों के चीलपुरवा स्थित घर पहुंच मार-मार अधमरा कर दिया और औरतों से बदसुलूकी की।
अलबत्ता, इत्ती इन्सानियत ज़रूर दिखाई गई कि टूटे-फूटे मैकेनिकों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। कल शाम की घटना की आज खबर आम हुई तो सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह मैकेनिकों के बयान लेने अस्पताल पहुंचे। लेकिन, मीडिया के कैमरे देख उनका पारा चढ़ गया। भड़के सीओ ने कैमरे बन्द करने की घुड़की दी।
मकैनिक से मारपीट करने बाले कोतवाली देहात के 5 सिपाही पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने किये लाइन हाजिर,मोटर साईकिल रिपेयरिंग के पैसे मागने पर सिपाहियों ने कल मिस्त्री के साथ की थी मारपीट।
ओम त्रिवेदी
Next Story