
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- 14 वर्षीय बेटी की मां...
14 वर्षीय बेटी की मां ने बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, खुलासे ने उड़ाए पुलिस के होश!

हरदोई : सांडी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 14 वर्षीय किशोरी की अज्ञात हमलावरों ने उसके घर में घुसकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस घटना के खुलासे को लेकर जांच में जुट गई थी। घटना के खुलासे में बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया कि उसकी सगी माँ ने बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शीने हत्या के मामले से पर्दा हटाते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर गाँव निवासी अर्चना नाम की किशोरी की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी।जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस कातिलों का पता लगाने के लिये जांच में जुट गई थी।जांच में पता चला कि मृतका अर्चना की माँ श्रीमती सन्तोषी ने अपने बेटे सोनू और प्रेमी छोटे भैया के साथ मिलकर उसकीगला रेत कर हत्या कर दी थी।क्योंकि मृतका की माँ के छोटे भैया से अवैध संबंध थे।जिसका अर्चना खुलकर विरोधकरती थी।जिस कारण उसकी माँ ने षड्यंत्र रचा कर उसको मौत के घाट उतार दिया था।
वहीं पुलिस ने हत्या काखुलासा करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा आलाकत्ल चाकू और खून से लथपथ कपड़े बरामद कर लिए है।पकड़े गए अपराधियों में श्रीमती संतोषी पत्नी स्वर्गीय संतोष निवासी नेकपुर हातिमपुर थाना सांडीहरदोई,छोटे भैया उर्फ अपन्नू उर्फ अभिमन्यु पुत्र भगवानदीन निवासी नेकपुर हातिमपुर थाना सांडी हरदोई, सोनू पुत्र स्वर्गीय संतोष निवासी नेकपुर हातिमपुर, थाना सांडी हरदोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सांडी की पुलिस टीम अरुणेश गुप्ता, उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अमीर हसन, उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी हीरालाल, आरक्षी रंजीत, आरक्षी पारस, महिला आरक्षी अंजली शर्मा, महिला आरक्षी आसमां तथा आरक्षी इरफान सर्विलांस सेल को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी