

x
हरदोई: जिले में 329 फर्जी शिक्षक मिले। एसआईटी की जाँच में हुआ खुलासा। फर्जी डिग्री के सहारे कई सालों से कर रहे थे नौकरी। कार्यवाही की तैयारी में जुटा शासन। प्रदेश में तक़रीबन 05 हजार फर्जी शिक्षक मिले। सभी प्राइमरी के शिक्षक हैं। हरदोई में बड़े पैमाने पर हुई थी फर्जी भर्तियां। बीएसए के बाबू मनोज मिश्रा, अनुपम मिश्रा व डायट के दयाशंकर मिश्रा ने रिश्वत लेकर कराई थी फर्जी नियुक्तियां।
Next Story