Archived

हरदोई : तालाब में गिरी कार, 5 लोगों की मौत

Arun Mishra
18 Jan 2018 11:14 AM IST
हरदोई : तालाब में गिरी कार, 5 लोगों की मौत
x
गाड़ी सवार 3 पुरुष 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई..
हरदोई : घने कोहरे के चलते पिहानी कोतवाली क्षेत्र में आल्टो कार नंबर UP30 F 9093 गाड़ी जाजुपारा और सहदतनागर के बीच तालाब में गिरी। गाड़ी सवार 03 पुरुष 02 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव पिहानी अस्पताल एम्बुलेंस से भेजे,ये सभी आपस मे रिश्तेदार हैं और सीतापुर गए थे, जहाँ से वापस आते समय हादसे का शिकार हो गए।

रिपोर्ट : ओम त्रिवेदी

Next Story