हरदोई

अखिलभारतीय ब्राम्हण महा सभा हरदोई ने वितरित किए बच्चों को स्वेटर और कंबल

Special Coverage News
11 Dec 2019 4:06 PM IST
अखिलभारतीय ब्राम्हण महा सभा हरदोई ने वितरित किए बच्चों को स्वेटर और कंबल
x

अखिलभारतीय ब्राम्हण महा सभा रा0 हरदोई ने ब्राम्हण समाज के चालीस गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए. हरदोई के हरपालपुर ब्लाक के गौरव तिवारी गेस्ट हाउस में बच्चों को स्वेटर दिये गए.

अखिल भारतीय ब्राम्हण महा सभा रा0 हरदोई के जिलाध्यक्ष पंडित शिवम तिवारी की अध्यक्षता में संगठन पिछले दो सालों से यह कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल संगठन ने चालीस बच्चों को स्वेटर देने का लक्ष्य रखा था. प्रभु कृपा और संगठन के सहयोगियों की सक्रियता की वजह से स्वेटरों की संख्या बढा कर 55 कर दी गई है. जिसमें चालीस स्वेटर बांट दिए गए हैं. शेष जल्द बांट दिए जाएंगे.

इस मौके पर जिला संयोजक सत्यम मिश्रा (अहिरोरी),जिला उपाध्यक्ष विशु अगिनहोत्री, ब्लॉक अध्यक्ष (हरपालपुर) राज मिश्रा,नेमिश दिक्षित सोभिम मिश्रा, शिवम् मिश्रा, कल्लू शुक्ला, अतुल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे.

Next Story