
Archived
सांप के डसने से गुस्साए शख्स ने ऐसे लिया बदला, चबा डाला सांप का फन फिर...
Vikas Kumar
19 Feb 2018 3:33 PM IST

x
एक शख्स ने सांप से अजीब तरीके से बदला लिया है। सांप के डसने से गुस्साए इस शख्स ने मुंह से सांप का फन ही चबा डाला।
हरदोई : यूपी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सांप से अजीब तरीके से बदला लिया है। सांप के डसने से गुस्साए इस शख्स ने अपने मुंह से सांप का फन ही चबा डाला।
जी हां, ये मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव हरदोई के हरिहरपुर मजरा शुक्लापुर भगत की है। यहां के निवासी सोनेलाल जानवरों के लिए जब खेत में घास लेने गया था तो इस दौरान झाडिय़ों में छिपे सांप ने उसको डस लिया।
इसमें चौकाने वाली एक और बात ये है की इस शख्स ने मौत को भी पराजित कर दिया। दरअसल इस घटना के बाद गंभीर हालत में उस शख्स को शनिवार की शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शख्स तो ठीक हो गया लेकिन, सांप की मौत हो गई।
Next Story