Begin typing your search...
हरदोई में अराजकतत्वों ने मस्जिद पर लिखा जय श्रीराम, स्थानीय लोगों ने आपसी सहमति से मामला सुलझाया
मस्जिद पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया विरोध

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। प्रसाशन ने सूझबूझ दिखाते हुए उपद्रवियों के मंसूबे नाकाम कर दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक सांडी थाना क्षेत्र की एक मस्जिद के गेट पर अराजक तत्वों द्वारा श्री राम लिख दिया। श्रीराम लिखे जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की जंकारी मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस के पहुंची। उससे पहले स्थानीय नागरिकों ने मामला को समझा बुझाकर शांत कर लिया।
पुलिस ने मस्ज़िद के गेट पर पहुंचते ही सबसे पहले रंग रोगन करवाया। और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को कस्बा निवासियों ने नाकाम किया। फिलहाल मामला शांत है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात कर रही है।
Next Story