
बालामऊ रेलवे स्टेशन बना सर्कस का स्टेज सिरफिरे ने दिखाया दुस्साहसिक खेल, मूकदर्शक बनी रेलवे पुलिस

हरदोई मौत से दो दो हाथ करने पर आमादा युवक स्टेशन पर सरेआम अपना सर्कस करता रहा. और स्टेशन प्रसाशन लगातार इस घटना की अनदेखी करता रहा जबकि बालामऊ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया.
यह पूरी घटना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस चौकी के पास होती रही, इस दुस्साहसिक खेल तमाशाबीन आरपीएफ व जीआरपी के लोग बने रहे. कभी कभी ऐसी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है.
बालामऊ रेलवे स्टेशन बना सर्कस का स्टेज सिरफिरे ने दिखाया दुस्साहसिक खेल, मूकदर्शक बनी रेलवे पुलिस@Uppolice @upgrp @PiyushGoyal pic.twitter.com/SxrpPqH7uX
— Special Coverage (@SpecialCoverage) March 17, 2018
बालामऊ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे पर है. यह बात उस समय साबित हो गई जब रेलवे बिजली लाइन खम्भे पर चढ़कर खतरनाक एक नौजवान खेल खेलता रहा. खम्भे पर इधर से उधर युवक घूमता रहा. काफी देर बाद जीआरपी के जवानों ने सनकी युवक को पकड़कर परिजनों के हवाले किया.
रिपोर्ट ओम नारायण त्रिवेदी हरदोई